Cricket Image for IPL 2022 Final: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं गुजरात की टीम में एक बदलाव हुआ है, अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को जगह मिली है।
गुजरात ने अपने पहले सीजन में ही बेहतरीन प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई है, अगर वे यह खिताब जीतते हैं, तो उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। वहीं, राजस्थान 2008 के पहले सीजन को जीतने के बाद दूसरी बार खिताब को अपने नाम करना चाहेगा।