राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 14 साल 32 दिन के सूर्यवंशी ने अपना वैभव दिखाया औऱ 38 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 94 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। अपनी इस एतेहासिक पारी से सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
सबसे कम उम्र में टी-20 शतक
वैभव सूर्यवंशी पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय ज़ोल के नाम था, जिन्होंने 2013 में मुंबई के खिलाफ 18 साल 118 दिन की उम्र में 109 रन की पारी खेली थी।