Vaibhav Suryavanshi Record: 14 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बीते शनिवार, 19 अप्रैल को जयपुर के संवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया जिसमें उन्होंने 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 34 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़े और इसके अलावा एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में भी अपना नाम शामिल किया।
सबसे कम उम्र में किया आईपीएल डेब्यू
14 साल के वैभव सू्र्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने 14 साल 23 दिन की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेलकर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि उन्होंने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2019 में RCB के लिए 16 साल और 157 दिन की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था।