Rajasthan's message to Proteas spinner Tabraiz Shamsi leaves netizens in splits (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का सफर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारकर खत्म हो गया था। राजस्थान की टीम का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी बार साल 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी जहां उन्हें उस वक्त भी कोलकाता के हाथों एलिमिनेटर मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ी अब अपने-अपने देश लौट रहे हैं। इसके अलावा जो-जो टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का हिस्सा है वो सीधे जाकर अपनी टीम से जुड़ जाएंगे।
हालांकि एक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी जब राजस्थान का कैंप छोड़कर जा रहे थे तब राजस्थान रॉयल्स के ही किसी अधिकारी ने उन्हें अजीबोगरीब बयान दिया जिसके बाद शम्सी ने ज्यादा कुछ बोला नहीं और वो हंस कर चले गए।