आईपीएल 2024 के 41वें मैच में भी आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पाटीदार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। मज़े की बात ये रही कि इन 5 में से 4 छक्के तो उन्होंने एक ही ओवर में लगा दिए।
ये चार छक्के आरसीबी की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिले। मयंक मार्कंडे के इस ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने सिंगल लिया और इसके बाद स्ट्राइक पर आए पाटीदार ने मार्कंडे को ऐसी मार लगाई कि शायद ही वो कभी इसे भूल पाएंगे। पाटीदार ने अगली चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाकर हैदराबाद के खेमे में हड़कंप मचा दिया।
रजत पाटीदार के 4 छक्के देखने के लिए क्लिक करें
मार्कंडे ने बचने के लिए वाइड डालने की कोशिश की मगर मार्कंडे ने वाइड बॉल को भी लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के लिए मार दिया। इस 11वें ओवर में पाटीदार के छक्कों की बदौलत आरसीबी ने 27 रन लूट लिए और आरसीबी की टीम इस मैच में हैदराबाद पर हावी होती नजर आई। इसके बाद पाटीदार ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट भी हो गए।