'ये पागलपन है', PCB सेलेक्शन पैनल में सलमान बट की एंट्री पर भड़के रमीज़ राजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चैयरमैन रमीज़ राजा ने पीसीबी को फटकार लगाई है। पीसीबी ने सलमान बट को सेलेक्शन कमेटी का सलाहकार नियुक्त किया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व प्रमुख रमीज़ राजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्हों सलमान बट के चयन समिति के सलाहकार बनने पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि ये पागलपन है। पीसीबी ने शुक्रवार (1 दिसंबर) के दिन पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट को चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज के सलाहकार सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया है जिसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सलमान बट के नाम पर आपत्ति जताई है।
रमीज राजा ने बट की नियुक्ति को तो पागलपन भरा बताया ही और साथ ही सलाहकारों में से एक के रूप में कामरान अकमल को नामित किये जाने की भी आलोचना की। विज्ञप्ति में कहा गया है, "मुख्य चयनकर्ता के सलाहकार सदस्यों के रूप में उनके पहले कार्यभार में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के समापन के बाद 12 जनवरी 2024 को शुरू होने वाली है।"
Trending