रणजी ट्रॉफी : हरप्रीत के शतक से संभला मध्य प्रदेश (292/7)
उप्पल (हैदराबाद), 6 अक्टूबर | मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में गुरुवार उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। उप्पल के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में
उप्पल (हैदराबाद), 6 अक्टूबर | मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में गुरुवार उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। उप्पल के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली मध्य प्रदेश को दूसरी ही गेंद पर पहला झटका लग गया, लेकिन हरप्रीत सिंह (नाबाद 112) ने नाबाद शतकीय पारी से अपनी टीम को संभाल लिया।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
हरप्रीत के अलावा कप्तान देवेंद्र बुंदेला (52) और रजत पाटीदार ने (42) ने अहम पारियां खेलीं। हरप्रीत ने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्का लगाया।
SHOKING: इस वजह से वनडे टीम में नहीं लिया गया युवराज को तो वहीं रैना की वापसी का राज खुला
हालांकि चार विकेट पर एक समय 252 रन बना चुकी मध्य प्रदेश ने अगले 40 रन जोड़ने में तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। शुभम शर्मा (25), अंकित दाने (9) और चंद्रकांत साकुरे (4) खास योगदान नहीं दे सके।
BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, इस दिग्गज खिलाड़ी की हई वापसी
उत्तर प्रदेश की टीम के लिए अंकित राजपूत, पियूष चावला और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, इम्तियाज अहमद ने एक विकेट हासिल किया।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi