Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : गुजरात ने ओडिशा को आठ विकेट से हराया

बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज रस कलारिया की शानदार गेंदबाजी से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी

Advertisement
Ranji Trophy
Ranji Trophy ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 07:24 AM

कटक, 17 दिसंबर (हि.स.) । बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज रस कलारिया की शानदार गेंदबाजी से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में ओड़िशा की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरकर आज यहां आठ विकेट से जीत दर्ज की। ओड़िशा के अभिलाष मलिक (126) का शतक आखिर में बेकार चला गया। मलिक ने गोविंद पोद्दार (57) के साथ छठ विकेट के लिये 171 रन जोड़कर ओड़िशा को शुरूआती झटकों से उबारा था लेकिन इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाज नहीं चल पाये और उसकी टीम दूसरी पारी में 248 रन पर आउट हो गयी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 07:24 AM

कलारिया ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर छह विकेट लिये जबकि कुशांग पटेल ने दो विकेट हासिल किये। गुजरात के सामने 102 रन का लक्ष्य था। उसने भार्गव मेराई (नाबाद 43) और रूजुल भट (नाबाद 33) के बीच तीसरे विकेट के लिये 73 रन की अटूट साझेदारी से दो विकेट पर 105 रन बनाकर छह अंक हासिल किये। गुजरात के अब दो मैचों में नौ अंक हो गये हैं जबकि ओड़िशा के इतने ही मैचों में केवल एक अंक है।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनू

Advertisement

TAGS
Advertisement