बीसीसीआई ()
सितंबर 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी कर दिया है। रणजी टॉफी में छ्त्तीसगढ़ की टीम अपना डेब्यू करने जा रही है। 2016-17 का रणजी ट्रॉफी सीजन जनवरी में खत्म होगा। BREAKING: एबी डिविलियर्स ने किया कोहली के बारे में ये बड़ा और हैरत भरा ऐलान।
इसके अलावा रणजी में पहली बार न्यूट्रल मैदानों को भी प्रयोग में लाया जाएगा।
गौरतलब है कि सौरव गांगुली के सुझाव में बीसीसीआई की टेक्निकल समिति ने न्यूट्ल वेन्यू का सुझाव दिया था जिसे बोर्ड ने मान लिया।
पिछले सीजन मेहमान टीम ने पिच को लेकर आलोचना करते हुए कहा था कि इसे मेजबान टीम का ध्यान रखते हुए बनाया जाता है जिस कारण वहां खेलना काफी मुश्किल हो जाता है।