अफगानिस्तन के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले अपने टॉप-5 T20 खिलाड़ी चुने हैं। जिसमें उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों और न्यूजीलैंड,साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने इस लिस्ट में खुद को शामिल नहीं किया है। बता दें कि राशिद टी-20 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं।
राशिद की लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का है। कोहली ने पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3159 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम टी-20 में कुल 10136 रन दर्ज हैं। राशिद ने कहा कि विकेट चाहे कैसी भी हो, कोहली उस पर अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं।
इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स के अपने साथी खिलाड़ी और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को चुना है। जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 1805 रन औऱ टी-20 में 5429 रन बनाए हैं। राशिद ने उन्हें शांत स्वभाव के चलते विलियमसन को चुना है।