इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला प्लेऑफ मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार (23 मई) को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। GT और CSK दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर सीधे फाइनल का टिकट प्राप्त करना चाहेगी, ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो कि कप्तान हार्दिक पांड्या का ट्रंप साबित होगा।
वीरेंद्र सहवाग ने सितारों से सजी गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार गेंदबाज़ राशिद खान को हार्दिक पांड्या का ट्रंप कार्ड बताया। उन्होंने कहा , 'राशिद खान गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड हैं। अगर गुजरात टाइटंस को विकेट चाहिए होता है तो वे उन्हें विकेट चटकाकर देते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 में जिस तरह से हार्दिक ने राशिद का इस्तेमाल किया है, वह काबिले तारीफ है। राशिद को साझेदारी तोड़ना पसंद है और अब वह इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।'
Will CSK Register Their First Ever Win Against GT Tomorrow?#IPL2023 #IPLPlayOffs #GTvCSK #Chepauk pic.twitter.com/a2u4SKwo8n
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 22, 2023
बता दें कि हाल ही में गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने भी थाला धोनी की टीम को इशारों ही इशारों में चेतावनी देते हुए अपनी टीम के गेंदबाज़ों की तारीफ की थी। दरअसल, गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा था कि पहला क्वालीफायर मैच चेपॉक यानी चेन्नई में हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस का बॉलिंग अटैक चेपॉक की पिच और कंडीशन के अनुसार काफी मजबूत है।