Advertisement

थाला धोनी की टीम पर भारी पड़ेगा हार्दिक का ये खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने दे दी चेतावनी

IPL2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार (23 मई) को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
थाला धोनी की टीम पर भारी पड़ेगा हार्दिक का ये खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने दे दी चेतावनी
थाला धोनी की टीम पर भारी पड़ेगा हार्दिक का ये खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने दे दी चेतावनी (Gujarat Titans (Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 23, 2023 • 11:29 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला प्लेऑफ मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार (23 मई) को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। GT और CSK दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर सीधे फाइनल का टिकट प्राप्त करना चाहेगी, ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो कि कप्तान हार्दिक पांड्या का ट्रंप साबित होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 23, 2023 • 11:29 AM

वीरेंद्र सहवाग ने सितारों से सजी गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार गेंदबाज़ राशिद खान को हार्दिक पांड्या का ट्रंप कार्ड बताया। उन्होंने कहा , 'राशिद खान गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड हैं। अगर गुजरात टाइटंस को विकेट चाहिए होता है तो वे उन्हें विकेट चटकाकर देते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 में जिस तरह से हार्दिक ने राशिद का इस्तेमाल किया है, वह काबिले तारीफ है। राशिद को साझेदारी तोड़ना पसंद है और अब वह इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।'

Trending

बता दें कि हाल ही में गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने भी थाला धोनी की टीम को इशारों ही इशारों में चेतावनी देते हुए अपनी टीम के गेंदबाज़ों की तारीफ की थी। दरअसल, गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा था कि पहला क्वालीफायर मैच चेपॉक यानी चेन्नई में हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस का बॉलिंग अटैक चेपॉक की पिच और कंडीशन के अनुसार काफी मजबूत है।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि इस सीजन गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अफगानी स्टार राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के लिए लीग स्टेज तक 14 मैचों में 24 विकेट झटके, वहीं अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी 14 मैचों में 24 विकेट अपने नाम कर लिये हैं। मोहित शर्मा भी 11 मैचों  में 17 विकेट और नूर अहमद भी 10 मैचों में 13 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में चेपॉक के मैदान पर गुजरात टाइटंस का बॉलिंग अटैक थाला धोनी की सुपर किंग्स के लिए सिर दर्द बन सकता है।

Advertisement

Advertisement