पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन ने आगामी एशिया कप 2025 की सेलेक्शन को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की डिबेट पर भी चुप्पी तोड़ी और बताया कि सेलेक्टर्स के लिए टीम चुनना वाकई मुश्किल होगा। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए भारत के बैकअप सलामी बल्लेबाज़ की स्थिति को लेकर चर्चा चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि शुभमन गिल की टी-20 इंटरनेशनल में वापसी हो सकती है।
गिल इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज़ में शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने दस पारियों में 754 रन बनाकर पांच मैचों की सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सीरीज समाप्त की। नतीजतन, उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है और उनके टी-20 इंटरनेशनल टीम में भी शामिल होने की उम्मीद है।
वहीं, जायसवाल पहले से ही टी-20 टीम में हैं, इसलिए गिल को टीम में लाना चयनकर्ताओं के लिए एक बड़ा सिरदर्द होगा। हाल ही में, अश्विन ने इस दुविधा पर अपने विचार साझा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "एशिया कप को लेकर कुछ बातें चल रही हैं। सबसे पहला सवाल जो सबके मन में आता है वो ये है कि क्या शुभमन गिल टी-20 टीम की योजनाओं में फिट बैठते हैं, क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर थे। इसलिए जायसवाल को अपने आप ही मौका मिल जाता है। रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए जायसवाल ऑटमैटिक चॉइस होंगे।"