WATCH: 'शाहीन अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है, इतना हवा में मत चढ़ाओ'
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान शाहीन अफरीदी की बॉलिंग देखकर रवि शास्त्री ने कमेंट्री बॉक्स में ही उनकी क्लास लगा दी। शास्त्री ने कहा कि शाहीन अफरीदी को इतना हवा में नहीं चढ़ाना चाहिए।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इस मैच में भारतीय टीम का पूरा दबदबा दिखा और रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल करके विरोधियों को चेता दिया कि भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में रोक पाना आसान नहीं होगा। इस मैच में खिलाड़ियों के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी काफी जोश में दिखे।
इस मैच में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने शाहीन अफरीदी को लेकर भी कुछ ऐसा बोल दिया जो शायद पाकिस्तानी फैंस को पसंद ना आए लेकिन भारतीय फैंस इस बयान को सुनकर काफी मजे लूट रहे हैं। रवि शास्त्री ने कमेंट्री बॉक्स में शाहीन के बारे में बोलते हुए कह दिया कि वो नई बॉल के साथ विकेट लेते हैं लेकिन वो वसीम अकरम नहीं हैं, उसे लेकर इतना हाइप बनाने की जरूरत नहीं है।
Trending
शास्त्री का ये बयान भारतीय पारी के 21वें ओवर में आया। उन्होंने शाहीन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "शाहीन शाह अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है। वो नई गेंद के साथ विकेट निकाल सकते हैं। अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन इतना भी ज्यादा चढ़ाने की जरूरत नहीं है। जब कोई ठीक होता है तो आपको कहना होता है कि वो ठीक ठाक है। आपको ये प्रचार करने की ज़रूरत नहीं है कि कोई महान है। आपको इसे स्वीकार करना होगा।"
#INDvsPAK Ravi Shastri on Shaheen Afridi pic.twitter.com/sIc8aBtf9G
— Gaurav Chandra (@GauravC71174632) October 14, 2023
Also Read: Live Score
शास्त्री का ये बयान इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है और भारतीय फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। अगर इस मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 42.5 ओवरों में 191 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। एक समय पाकिस्तानी टीम 300 के आसपास जाती दिख रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडल ओवर्स में शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान ने आउट होने से पहले 49 रन बनाए। जवाब में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 63 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली और भारत की जीत को आसान बना दिया।