टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 42 रनों की जुझारू पारी तो खेली ही लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी अहम योगदान देते हुए तीन कैच पकड़े। पंत को उनकी शानदार फील्डिंग के लिए ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच भी चुना गया।
हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में अलग अंदाज़ में बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में आए और पंत को ये मेडल दिया। इस दौरान उन्होंने पंत को लेकर एक मोटिवेशनल स्पीच भी दी जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ऋषभ पंत की दुर्घटना के बारे में सुना तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए विकेटकीपर को वापस मैदान में देखना दिल को छू लेने वाला है।
शास्त्री ने कहा, "मैं ऋषभ के लिए बस इतना ही कहूंगा। शानदार प्रदर्शन। जब मैंने उसके एक्सीडेंट के बारे में सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। जब मैंने उसे अस्पताल में देखा तो उसकी हालत और भी खराब थी। फिर वहां से वापस आकर भारत बनाम पाकिस्तान के सबसे बड़े मैचों में से एक में ए-जोन में वापस आना दिल को छू लेने वाला है। बल्लेबाजी, हर कोई जानता है। आप क्या करने में सक्षम हैं, आपके पास क्या एक्स-फैक्टर है। लेकिन ऑपरेशन के बाद आपने जिस तरह से विकेटकीपिंग और मूवमेंट की रेंज में तेजी से वापसी की है, वो इस बात का प्रमाण है कि आपने कितनी मेहनत की है। सिर्फ अपने लिए ही नहीं, ये दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। विपरीत परिस्थितियों से, मौत के मुंह से भी आप जीत छीन सकते हैं। इसलिए बहुत बढ़िया, अच्छा काम करते रहिए।"
— BCCI (@BCCI) June 10, 2024
All smiles after a special win in New York
'In the fielding medal corner', guess who made his way to present the award - By @RajalArora
WATCH #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvPAK