आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को 14 रन से हराकर दूसरे क्वालिफायर में एंट्री कर ली। इस मैच में लखनऊ के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य था लेकिन आरसीबी के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ को 193 पर ही रोक दिया।
हालांकि, इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाज़ी की और आउट होने से पहले 58 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। राहुल के बल्ले से रन तो निकले लेकिन एक हाई स्कोरिंग मैच में ये रन काफी धीमी गति से आए और यही कारण है कि कई दिग्गज उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी राहुल की इस पारी पर सवाल खड़े किए हैं।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, "उन्हें थोड़ा पहले तेज़ गति से रन बनाने चाहिए थे। कभी-कभी, आप बहुत लंबा इंतजार करते हैं, लेकिन यहां, 9वें और 14वें ओवर के बीच, उन्हें ऐसा करना चाहिए था, खासकर उस साझेदारी में रनों की गति बढ़ाना लाज़मी था।"