टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पिछले महीने टी20 विश्व कप 2021 के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। टी20 विश्व कप 2021 टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते रवि शास्त्री का आखिरी असाइनमेंट यादगार नहीं बन सका। हालांकि, इस बात को कोई टाल नहीं सकता कि रवि शास्त्री ने बतौर हेड कोच सराहनीय काम किया है।
रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने घरेलू और विदेशी दोनों जगहों पर कई अहम सीरीज जीतने में कामयाबी पाई है। रवि शास्त्री ने टीम में कई खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम किया है और उनकी ताकत और कमजोरी से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। भविष्य में भारत के संभावित कप्तानों के बारे में पूछे जाने पर रवि शास्त्री ने जवाब दिया है।
रवि शास्त्री श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर दांव लगाया है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, 'राहुल द्रविड़ अपना काम जानते हैं। मैं उससे बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मजे करें। केएल राहुल हैं, श्रेयस अय्यर के पास भविष्य में विशेष रूप से वाइट बॉल क्रिकेट में लीडर बनने के गुण हैं।'