Bhuvneshwar Kumar and Ravi Shastri: मशहूर कमेंटेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार पर बातचीत करते हुए यह खुलासा किया कि अक्सर जब उनकी मुलाकात भुवनेश्वर के साथ होती थी तो वह उनसे फिटनेस पर खुब बहस किया करते थे। रवि शास्त्री का मानना है कि भुवनेश्वर ने अपनी खराब फिटनेस के कारण रेड बॉल यानि टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट गंवाए हैं।
रवि शास्त्री ने सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाज़ी देखने के बाद खुलासा करते हुए कहा कि वह अक्सर ही भुवनेश्वर के साथ उनकी फिटनेस पर बहस करते थे क्योंकि अगह वह फिट रहते तो भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेंट के रेगुलर खिलाड़ी हो सकते थे।
शास्त्री बोले, 'मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। मैं जब-जब भुवी से मिलता था तब उनसे उनकी फिटनेस पर बहस करता था। मैं कहता हूं, अगर वो सिर्फ अपनी फिटनेस पर ध्यान दे और कड़ी मेहनत करे, तो वह भारतीय टीम के लिए हर फॉर्मेट में खेल सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'भुवनेश्वर का अनुभव और क्षमता अद्भूत है। हर बार जब हम इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के दौरे पर थे तब वह अनफिट होते थे।'
