रविचंद्रन अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 114 सालों में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने बर्न्स को स्लीप में अंजिक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 114 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक स्पिनर ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया है।
Trending
सबसे पहले 1888 में इंग्लैंड के स्पिनर बॉबी पील ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक बैनरमैन को पारी की पहली गेंद पर आउट किया था। इसके बाद 1907 में साउथ अफ्रीका के अल्बर्ट वोग्लरफ्लैग ने इंग्लैंड के टॉम हेवर्ड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
Spin bowlers to take a wicket on the first ball of a Test innings:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 8, 2021
Bobby Peel to Alec Bannerman in 1888
Albert Vogler to Tom Hayward in 1907
R ASHWIN to Rory Burns in 2021#INDvENG
बता दें कि भारत की पूरी टीम चौथे दिन पहली पारी में 337 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, मेहमान टीम ने भारत को फॉलो-ऑन नहीं दिया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत चौथे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 257 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी थी। भारत के लिए ऋषभ पंत ने 91, वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली।