दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन से क्रिस गेल, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल और कायरन पोलार्ड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं टीम की कमान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को सौंपी है, जिनके अंडर में फ्रेंचाइजी ने 5 खिताब जीते है।
अश्विन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा को चुना। रोहित मुंबई इंडियंस के लिए लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक है और उनकी कप्तानी में टीम ने पांच खिताब जीते है। दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली को चुना है। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा (8004) रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
मिस्टर आईपीएल, सुरेश रैना को अश्विन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना है। चेन्नई के इस बल्लेबाज के नाम आईपीएल में 5528 रन दर्ज है। उन्होंने अकेले दम पर चेन्नई को कई मैच जितवाए है। इसके बाद अश्विन ने सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में चुना। सूर्या इस समय वर्तमान में दुनिया के टॉप टी20 बल्लेबाज है। मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक खेले 150 मैचों में 145.33 की औसत से 3594 रन बनाए हैं।