WATCH: जडेजा ने छोड़ा आसान सा कैच, स्टैंड में बैठी पत्नी को भी नहीं हुआ यकीन
रविंद्र जडेजा के पास कोई कैच जाए और वो छोड़ दें ऐसा शायद आपने बहुत कम सुना होगा लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ये नजारा देखने को मिला और हर कोई जडेजा के कैच छोड़ने से हैरान था।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 21वें मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। अपने कप्तान के फैसले को भारतीय गेंदबाज़ों ने सही साबित करते हुए शुरुआती विकेट भी दिलाए लेकिन रविंद्र जडेजा ने एक ऐसी गलती कर दी जिससे भारत को तीसरा विकेट मिलते-मिलते रह गया।
जडेजा को बहुत कम बार कोई कैच ड्रॉप करते हुए देखा गया है लेकिन कीवी टीम के खिलाफ ये अनोखा नजारा देखने को मिल गया। रचिन रविंद्र ने पॉइंट की तरफ हवाई शॉट खेला और गेंद सीधा जडेजा के हाथों में थी लेकिन वो इस कैच को पकड़ नहीं पाए। मैदान पर गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाकी खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ कि जडेजा ने सचमुच ये कैच छोड़ दिया है।
Trending
इतना ही नहीं, ये मैच देखने के लिए जडेजा की पत्नी रिवाबा भी स्टेडियम में मौजूद हैं और जब उन्होंने जडेजा को ये कैच ड्रॉप करते हुए देखा तो उनका रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि उनके पति ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, अगर इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिला है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।