आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 21वें मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। अपने कप्तान के फैसले को भारतीय गेंदबाज़ों ने सही साबित करते हुए शुरुआती विकेट भी दिलाए लेकिन रविंद्र जडेजा ने एक ऐसी गलती कर दी जिससे भारत को तीसरा विकेट मिलते-मिलते रह गया।
जडेजा को बहुत कम बार कोई कैच ड्रॉप करते हुए देखा गया है लेकिन कीवी टीम के खिलाफ ये अनोखा नजारा देखने को मिल गया। रचिन रविंद्र ने पॉइंट की तरफ हवाई शॉट खेला और गेंद सीधा जडेजा के हाथों में थी लेकिन वो इस कैच को पकड़ नहीं पाए। मैदान पर गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाकी खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ कि जडेजा ने सचमुच ये कैच छोड़ दिया है।
इतना ही नहीं, ये मैच देखने के लिए जडेजा की पत्नी रिवाबा भी स्टेडियम में मौजूद हैं और जब उन्होंने जडेजा को ये कैच ड्रॉप करते हुए देखा तो उनका रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि उनके पति ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।