Australia vs India: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। पिछले सप्ताह कैनबरा में पहले टी 20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय वह हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे। वहीं मैच के दौरान हेलमेट पर भी उन्हें एक गेंद लगी थी जिसके बाद वह मैदान पर नहीं उतरे थे।
जडेजा कम से कम तीन सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं। चोट से उबरने में उन्हें थोड़ा समय लग सकता है वहीं अगर उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर हो सकता है वह कुछ और समय मैदान से दूर रहें। आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार, किसी भी तरह की सिर की चोट के बाद, एक खिलाड़ी को 7 से 10 दिन तक आराम करना पड़ता है।
ऐसे में जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएं इस बात की संभावना काफी कम है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बारे में बोलते हुए कहा है कि भले ही रवींद्र जडेजा 10 दिन बाद रिकवर हो जाएं लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें रेड बॉल के अभ्यास के बिना खिलाने का जोखिम नहीं उठा सकता है।