Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी

Australia vs India: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। पिछले सप्ताह कैनबरा में पहले टी 20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय वह...

Advertisement
Ravindra Jadeja is likely to get ruled out of the first Test match against Australia in hindi
Ravindra Jadeja is likely to get ruled out of the first Test match against Australia in hindi (Indian Cricket Team (image source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 07, 2020 • 05:18 PM

Australia vs India: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। पिछले सप्ताह कैनबरा में पहले टी 20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय वह हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे। वहीं मैच के दौरान हेलमेट पर भी उन्हें एक गेंद लगी थी जिसके बाद वह मैदान पर नहीं उतरे थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 07, 2020 • 05:18 PM

जडेजा कम से कम तीन सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं। चोट से उबरने में उन्हें थोड़ा समय लग सकता है वहीं अगर उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर हो सकता है वह कुछ और समय मैदान से दूर रहें। आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार, किसी भी तरह की सिर की चोट के बाद, एक खिलाड़ी को 7 से 10 दिन तक आराम करना पड़ता है।

Trending

ऐसे में जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएं इस बात की संभावना काफी कम है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बारे में बोलते हुए कहा है कि भले ही रवींद्र जडेजा 10 दिन बाद रिकवर हो जाएं लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें रेड बॉल के अभ्यास के बिना खिलाने का जोखिम नहीं उठा सकता है। 

बता दें कि भारत का पहला मुकबला 17 दिंसबर को एडिलेड के मैदान पर होगा। इस टेस्ट सीरीज पर सभी की नजर होगी हालांकि इस सीरीज के शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे ऐसे में अगर जडेजा भी टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो निश्चित तौर पर यह टीम इंडिया के खेमे के लिए चिंता बढ़ाने की बात होगी।

Advertisement

Advertisement