आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने कुछ सख्त कदम उठाते हुए अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। आरसीबी ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर को हेड कोच बना दिया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगड़ से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
माइक हेसन और संजय बांगड़ की छुट्टी होने का इल्म आईपीएल 2023 के बाद ही हो गया था क्योंकि इन दोनों की जोड़ी आरीसीबी को उन आयामों तक पहुंचाने में असफल रही थी जिसकी फैंस और मैनेजमेंट ने कल्पना की थी। ऐसे में अब एंडी फ्लॉवर आरसीबी को ट्रॉफी के कितना नज़दीक ले जा पाएंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन नए हेड कोच के आने से नई रणनीतियां और नया वातावरण टीम के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
We thank and for their commendable work during the stints as and of RCB. #PlayBold #ನಮ್ಮRCB @CoachHesson pic.twitter.com/Np2fLuRdC0
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 4, 2023
आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए माइक हेसन और संजय बांगड़ की छुट्टी का ऐलान किया। आरसीबी के साथ हेसन का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा था लेकिन उससे पहले ही उनकी छुट्टी कर दी गई है। आरसीबी ने अपने ट्वीट में इन दोनों की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'हम माइक हेसन और संजय बांगड़ को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स और हेड कोच के कार्यकाल के दौरान उनके सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हैं।'
We are beyond thrilled to welcome and winning coach as the of RCB Men’s team.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 4, 2023
Andy’s experience of coaching IPL & T20 teams around the world, and leading his teams to titles… pic.twitter.com/WsMYGCkcYT