RCB vs CSK, IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हर्षल पटेल पर कहर बनकर टूटे। रवींद्र जडेजा ने पारी के 20वें ओवर में हर्षल पटेल के ओवर में कुल 37 रन बटोरकर इतिहास रच दिया।
रवींद्र जडेजा के इस वार से जहां हर्षल पटेल पूरी तरह से अपनी लाइन लेंथ से भटक गए वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि आखिर मैच में हो क्या रहा है। विराट कोहली के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी लेकिन वह चाहकर भी कुछ कर नहीं पा रहे थे।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 25, 2021
रवींद्र जडेजा ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए जिसमें तीसरी गेंद नो बॉल थी। चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने2 रन लिया पांचवी गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़कर जडेजा ने आईपीएल 2021 के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाज को नेस्ता-नाबूद कर दिया।