BREAKING 2019 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी का बड़ा ऐलान, इस बार होगा ऐसा कमाल
3 मई (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्वकप के लिए 4000 वॉलंटियर्स की सहायता लेने का फैसला किया है और क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईसीसी
3 मई (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्वकप के लिए 4000 वॉलंटियर्स की सहायता लेने का फैसला किया है और क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईसीसी ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि वॉलंटियर्स की भर्ती प्रक्रिया के लिए आठ मई से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जो प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी।
आवेदन प्राप्त होने के बाद साक्षात्कार होंगे और फिर सफल उम्मीदवारों को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन स्वयंसेवकों को 11 आयोजन स्थलों पर तैनात किया जाएगा।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए
इंग्लैंड एवं वेल्स में 20 साल बाद क्रिकेट विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है और आयोजनकर्ताओं को उम्मीद है कि टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिए करीब 10 लाख दर्शक आएंगे। ग्यारह आयोजन स्थलों पर छह सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान वॉलंटियर्स परिवहन, दर्शक सेवा, अक्रैडिटेशन और फैन जोंस में अपनी सेवाएं देंगे।