Steve Smith का टूटेगा सपना, ओपनिंग तो छोड़ो टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी होने वाले हैं बाहर (Steve Smith)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) बेहद करीब है और इस साल ये खास टूर्नामेंट जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि टीम के धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे।
GOAT टी20 वर्ल्ड कप का नहीं होगा हिस्सा
जी हां, ऑस्ट्रेलिया के लिए रनों का अंबार लगाने वाले स्टीव स्मिथ शायद आगामी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं होंगे। आपको बता दें कि स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के GOAT (Gretest of All Time) क्रिकेटर्स में गिना जाता है। हालांकि इसके बावजूद फिलहाल चीजे उनके फेवर में नहीं हो रही है।