Advertisement

रिकी पॉन्टिंग ने की वर्ल्ड कप टीम में गुरिंदर सिंह संधू को शामिल करने की वकालत

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर सिंह संधू

Advertisement
Ricky Ponting
Ricky Ponting ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:09 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 29 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर सिंह संधू को शामिल करने की वकालत की है। पॉन्टिंग घरेलू टूर्नामेंट में संधू की तेजी गेंदबाजी जोड़ी की फार्म से प्रभावित हैं। न्यू साउथ वेल्स में जन्में संधू ने 29 लिस्ट ए मैचों में 24–36 की औसत से 52 विकेट चटकाए हैं। संधू के माता पिता पंजाब से ऑस्ट्रेलिया गए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:09 PM

पॉन्टिंग ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘छह फुट तीन इंच लंबा यह गेंदबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट में अहम भूमिका निभा सकता है।मुझे लगता है कि लघु प्रारूप में वह शानदार गेंदबाज है। उसने टी20 मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है और संभवत: यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवर के मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।’’

Trending

दिसंबर 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पॉन्टिंग का मानना है कि युवा आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement