कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में 21 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में रिंकू सिंह ने बल्ले से तो कहर मचाया ही लेकिन मैच के बाद जो उन्होंने किया उसने उनके फैंस की गिनती और बढ़ा दी। केकेआर के इस स्टार बल्लेबाज ने बुधवार को एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर की जीत के बाद विराट कोहली के पैर छूकर करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।
ये घटना तब हुई जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हैंडशेक कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही रिंकू कोहली के पास पहुंचे तो उन्होंने हाथ मिलाने की बजाय विराट के पैर छु लिए। रिंकू का ये प्यारा सा जेस्चर देखकर विराट ने भी इस युवा खिलाड़ी को गले लगा लिया। इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
रिंकू इस आईपीएल सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं और सीजन की शुरुआत से ही वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रिंकू ने यश दयाल के अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को चमत्कारिक जीत दिला दी थी। उनकी इस पारी से हर कोई हैरान था यहां तक कि विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू में रिंकू की तारीफ की थी।