आईपीएल 2023 के 19वें मैच में बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में भी रिंकू सिंह की पारी ने फैंस का दिल जीत लिया। 228 रनों का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवरों में 205 रन ही बना सकी। रिंकू सिंह इस मैच में आखिर तक लड़ते रहे लेकिन उनकी नाबाद 58 रनों की पारी भी केकेआर को जीत नहीं दिला पाई। रिंकू ने 31 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 58 रन बनाए थे।
हालांकि, रिंकू सिंह की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। गुजरात के खिलाफ करिश्मा करने वाले रिंकू को लेकर सहवाग ने कहा है कि जैसे रिंकू ने यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के मारे थे वैसा वो दोबारा कभी नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं सहवाग ने ये भी कहा कि अगर यश दयाल की जगह अल्जारी जोसेफ या कोई और बॉलर होता तो रिंकू 5 छक्के ना मार पाते।
सहवाग ने कहा, “केकेआर टीम में एक विश्वास है कि रिंकू सिंह जब तक है तब तक वो मैच जीत सकते हैं। जब एमएस धोनी ने खेल खत्म करना शुरू किया था, तो एक धारणा थी कि धोनी जब तक क्रीज पर होंगे वो टीम को मैच जिता देंगे। 90 के दशक में ऐसा होता था कि अगर तेंदुलकर होते तो मैच जीता जा सकता था, नहीं तो नहीं। अब यही बात केकेआर और रिंकू सिंह के साथ है। इससे पहले उनके लिए आंद्रे रसल ये काम करते थे।”