श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और कप्तान रोहित का ये फैसला बल्लेबाज़ों ने सही भी साबित किया। हनुमा विहारी और विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया के बड़े स्कोर की नींव रख दी है जबकि अभी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज़ों का आना बाकी है।
वहीं, इस मैच में ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाज़ी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम में एक ऐसी हरकत की जो कैमरामैन ने अपने कैमरे में भी कैद कर ली। पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जबकि कई फैंस मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और राहुल द्रविड़ बैठे हुए होते हैं और तभी पंत आते हैं और स्पोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की आंखों में संतरे के छिलके का रस डाल देते हैं। ऐसे में वो सदस्य अपनी आंखों को बचाने की कोशिश करता है और पंत की इस हरकत पर हंसने लगता है।
Missed this Moment #INDvsSL #ViratKohli100thTest #RishabhPant
— Aamej Shreyansh (@amazing_fandom) March 4, 2022
Credits - @/trollmama_(Insta) pic.twitter.com/TJSRp0vUKM