Rishabh Pant Car Accident : 30 दिसंबर की सुबह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर लेकर आई जब पता चला कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का कार एक्सिडेंट हो गया है। जी हां, इस खबर पर यकीन कर पाना जितना आपके लिए मुश्किल है उतना ही किसी भी क्रिकेट फैन के लिए भी मुश्किल है।
पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे और तभी ये भयानक हादसा हो गया। उनकी बीएमडब्ल्यू कार का एक्सिडेंट रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर हुआ। एक्सिडेंट के तुरंत बाद ऋषभ पंत को इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया जा गया है और ताजा खबरों की मानें तो ऋषभ की गंभीर चोटों को देखने के बाद डॉक्टर्स ने उनकी प्लास्टिक सर्जरी करने का फैसला किया है।
इस खबर ने सोशल मीडिया पर भी विस्फोट मचा दिया है और हर कोई ऋषभ के लिए दुआएं मांग रहा है। वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार भी इस स्टार क्रिकेटर का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। अगर इस घटना के बारे में बात करें तो दिल्ली-देहरादून राजमार्ग के पास रुड़की की नारसन सीमा के पास हम्मादपुर झाल के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और गाड़ी में बुरी तरह से आग लग गई, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वो एक बीएमडब्ल्यू कार चला रहे थे।
Get Well Soon our Hero!
— Shashank Sharma (@topedge_cricket) December 30, 2022
Rishabh Pant has suffered a serious car accident early morning after car collided with Divided and caught Fire. Admitted in a Roorkee hospital. #RishabhPant #GetWellSoon #Uttrakhand pic.twitter.com/gJs1rLTcqP