आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सोमवार 20 जनवरी को LSG के फ्रेंजाइजी मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्तान घोषित कर दिया है।
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 27 करोड़ की मोटी रकम चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी भी बन गए थे। तभी से ये कयास भी लगाए जाने लगे थे कि ऋषभ पंत को ही सुपर जायंट्स अपने नए कैप्टन के तौर पर देख रही है जो कि अब सही भी साबित हुआ है।
Rishabh Pant has been officially announced as LSG Captain! pic.twitter.com/K0niMRq9Jp
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 20, 2025
गौरतलब है कि इससे पहले ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021, 2022 और 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। आपको बता दें कि पंत टीम इंडिया के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल में कैप्टेंसी कर चुके हैं. वहीं अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स के चौथे कप्तान होने वाले हैं। उनसे पहले सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल (37 मैच), क्रुणाल पांड्या (6 मैच), और निकोलस पूरन (1 मैच) ये भूमिका निभा चुके हैं।