बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन पहले दिन आखिरी सेशन में पूरी बांग्लादेशी टीम सिर्फ 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना दिए और अब भारतीय टीम सिर्फ 208 रन पीछे है।
पहले दिन के खेल की बात करें तो इस मैच में कई सारे रोमांचक मूमेंट देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा आया जब भारत ने ऋषभ पंत की समझदारी के चलते रिव्यू बचा लिया। ये घटना बांग्लादेश की पारी के 47वें ओवर में देखनै को मिली जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर लिटन दास उनका सामना कर रहे थे। उन्होंने अच्छी लेंथ गेंद फेंकी जो अंदर आई और बल्ले को मिस करने के बाद पैड को ब्रश करते हुए ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई।
दास के पैड पर जैसे ही गेंद लगी सिराज ने तुरंत एक जोरदार अपील करनी शुरू कर दी और उनके साथी खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो गए। हालांकि, अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया और कप्तान केएल राहुल ने ऋषभ पंत से उनकी सलाह मांगी। पंत ने कप्तान से कहा कि रिव्यू ना लें क्योंकि इम्पैक्ट ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर लग रहा था।
— MINI BUS 2022 (@minibus2022) December 22, 2022