16 चौके और 10 छक्के, रियान पराग ने 64 गेंदों में मचाया कोहराम, तूफानी शतक देखकर संजू सैमसन भी रह गए (Image Source: Twitter)
Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों में सभी टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ ऑलराउंडर रियान पराग ने बुधवार को खेले गए टीम के प्रैक्टिस मैच में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें रियान 64 गेंदों में 144 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के जड़े हैं। संजू सैमसन सहित टीम के कई अन्य खिलाड़ी उनकी इस तूफानी पारी की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।
रियान के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसके चलते टीम ने 273 रन का विशाल स्कोर बनाया।