Advertisement

India Legends vs West Indies Legends: सुरेश रैना बन सकते हैं मैन ऑफ द मैच, ब्रायन लारा की होगी वापसी

वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ इंडिया लीजेंड्स का पलड़ा भारी है। आज के मैच में सुरेश रैना के मैन ऑफ द मैच बनने की संभावना ज्यादा। सुरेश रैना गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Road Safety World Series India Legends vs West Indies Legends IND-L vs WI-L Probab
Cricket Image for Road Safety World Series India Legends vs West Indies Legends IND-L vs WI-L Probab (Road Safety World Series)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 14, 2022 • 05:33 PM

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का अपना पहला मैच जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज लीजेंड्स से भिड़ेगी। इंडिया लीजेंड्स ने अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया था। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम ने अपने शुरुआती गेम में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 14, 2022 • 05:33 PM

इस मैच में ब्रायन लारा के वापसी की उम्मीद है। ब्रायन लारा निजी कारणों से अपना पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लीग स्टैंडिंग की बात करें तो टीम इंडिया फिलहाल दूसरे स्थान पर है वहीं वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर काबिज है। इस मैच को जीतने के लिए इंडिया लीजेंड्स प्रबल दावेदार है। सुरेश रैना इस मैच के मैन ऑफ द मैच हो सकते हैं।

Trending

IND-L vs WI-L Dream team: नमन ओझा (विकेटकीपर), युवराज सिंह, सुरेश रैना, किर्क एडवर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, ड्वेन स्मिथ (उपकप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिसमार संतोकी, मुनाफ पटेल, देवेंद्र बिशू, राहुल शर्मा।

India Legends Probable Playing XIs: नमन ओझा, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, मनप्रीत सिंह गोनी, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा

यह भी पढ़ें: 'होली काउ' सचिन तेंदुलकर की जादुई बैकफुट ड्राइव, अब तक के सबसे महान शॉट्स में से एक

West Indies Legends Probable Playing XIs: ड्वेन स्मिथ, डेव मोहम्मद, नरसिंह देवनारिन, किर्क एडवर्ड्स (सी), ब्रायन लारा, विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), मार्लन ब्लैक, देवेंद्र बिशू, क्रिशमार संतोकी, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल।

Advertisement

Advertisement