भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच के बाद, पाकिस्तान से एक के बाद एक विवादित बयान सामने आए। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने तो ये तक आरोप लगा दिया कि आईसीसी भारत का पक्ष लेती है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसको लेकर बवाल और बढ़ गया।
अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए कहा था, "शाकिब अल हसन भी यही कह रहे थे और वो स्क्रीन पर भी देखा गया। आप ने मैदान देखा, गीला था। पर मुझे लगता है की आईसीसी का झुकाव जो है, वो जरा सा इंडिया की तरफ है और वो किसी तरीके से इंडिया को सेमीफाइनल पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।"
अफरीदी के इस बयान के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अफरीदी को करारा जवाब दिया लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अफरीदी को तगड़ा जवाब दिया है। एएनआई से बातचीत के दौरान बिन्नी ने कहा, "ये सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी हमारा पक्ष लेता है। सभी को एक जैसा ट्रीटमेंट मिलता है। ऐसा कोई तरीका नहीं जिससे आप ऐसा कह सकें। हमें अन्य टीमों से क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट में एक बड़ा पावरहाउस है, लेकिन हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है।”