रोहित शर्मा ने 8 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पांचवें क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
India vs Australia 1st ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (19 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले वनडे मैच के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि रोहित का यह 500वां इंटरनेशनल मैच हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 274 वनडे, 159 टी-20 इंटरनेशनल और 67 टेस्ट मैच खेले हैं।
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ ने ही यह मुकाम हासिल किया था। बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित का यह पहला इंटरनेशनल मैच है।
हालांकि बल्लेबाजी के लिहाज से रोहित की वापसी अच्छी नहीं ही और वह 14 गेंद में 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए।