गलतफहमी मत पालिए जनाब, वर्ल्ड कप जीते बिना नहीं रिटायर होने वाले रोहित शर्मा!
कुछ समझदार लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा को बढ़ती उम्र के चलते अब संन्यास ले लेना चाहिए लेकिन अगर आप रोहित की मानें तो उनका अभी रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है।
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं लेकिन उन्होंने तेज़तर्रार बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत जरूर दिलाई है और उसका फायदा मुंबई को मिलता दिख रहा है लेकिन इसके बावजूद कुछ समझदार लोगों का मानना है कि रोहित की उम्र काफी हो गई है और अब उन्हें क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या रोहित शर्मा भी ऐसा सोचते हैं और संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं?
अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे तो आप बहुत गलतफहमी में हैं क्योंकि हाल-फिलहाल में रोहित का रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है और वो भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतने के लिए फिर से कोशिश करना चाहते हैं। 12 अप्रैल को ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के स्पेशल संस्करण में एड शीरन और गौरव कपूर से बात करते हुए रोहित ने ये साफ कर दिया कि वो आगे आने वाले कुछ सालों तक खेलना जारी रखेंगे।
Trending
रोहित ने कहा, "मैंने सच में रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन, मैं नहीं जानता कि जिंदगी आपको कहां ले जाएगी। मैं इस समय भी अच्छा खेल रहा हूं इसलिए मैं सोच रहा हूं कि मैं कुछ और सालों तक खेलना जारी रखूंगा और फिर मुझे नहीं पता। मैं सच में वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं और 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है, उम्मीद है कि भारत इसमें सफल होगा।''
आगे बोलते हुए रोहित ने कहा, "मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप ही वास्तविक वर्ल्ड कप है। हम उस वर्ल्ड कप को देखकर बड़े हुए हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि ये भारत में हमारे घरेलू दर्शकों के सामने हो रहा था। हमने उस फाइनल तक बहुत अच्छा खेला। जब हमने सेमीफाइनल जीत लिया, मैंने सोचा, अब हम बस एक कदम दूर हैं, हम सभी चीजें सही कर रहे हैं। वो कौन सी चीज़ है जिसके कारण हम वर्ल्ड कप हार सकते हैं? मेरे दिमाग में एक भी बात नहीं आई। क्योंकि मुझे लगा कि हमने सभी मानकों पर सही का निशान लगाया है, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। आत्मविश्वास था। हमें हारने के लिए सभी को एक दिन खराब चाहिए था और मुझे लगता है कि वो हमारा बुरा दिन था। ये मत सोचिए कि हमने उस फाइनल में खराब क्रिकेट खेला, कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं थीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया हमसे थोड़ा बेहतर था।"
Also Read: Live Score
रोहित के बयान से साफ है कि वो 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनके लिए आने वाले दिन कैसे रहते हैं। फिलहाल उनके पास जून में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा क्योंकि वो भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।