आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 27वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। इस मैच में फैंस को रोहित शर्मा के बल्ले से काफी उम्मीदें थी और वो अच्छी फॉर्म में नज़र भी आ रहे थे। अपनी 14 गेंदों में 14 रन की पारी में उन्होंने एक शानदार चौका और 1 स्टाइलिश छक्का भी लगाया।
रोहित शर्मा ने जैसे ही एडम मिल्ने की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलकर छक्का लगाया वैसे ही कैमरामैन ने फोकस स्टैंड में बैठी एक फैनगर्ल पर किया जो रोहित का छक्का देखकर खुशी से झूमती हुई देखी जा सकती थी। हालांकि, इस फैनगर्ल की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि रोहित 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रोहित का ये फ्लिक देखकर लगा कि शायद वो इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वो ईश सोढी की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए। टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में रोहित शर्मा को ओपनिंग पर ना भेजकर तीन नंबर पर भेजा लेकिन उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ।