आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला रविवार, 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं जिस वज़ह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से रेस्ट दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए हैं जिस वजह है उन्होंने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान भी वो संघर्ष करते दिखे थे और कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। ऐसे में अगर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं होते तो ये संभव है कि मैनेजमेंट उन्हें आराम देकर सेमीफाइनल मैच तक पूरी तरह फिट होने का मौका दे।
रोहित की जगह कौन करेगा कप्तानी