Rohit Sharma on the verge of creating history in 2023 World Cup Final vs Australia (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कई खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित का प्रदर्शन मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार रहा, उन्होंने 10 मैच में 55 की औसत से 550 रन बनाए हैं।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
रोहित अगर 29 रन बना लेते हैं तो एक वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर केन विलियमसन हैं, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए 578 रन बनाए थे।