आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं क्योंकि जब रोहित पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप में एक खिलाड़ी के रूप में खेले थे तो उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए टूर्नामेंट में 5 शतक लगाए थे ऐसे में इस बार भी वो लाइमलाइट में रहेंगे। हालांकि, इस बार उनका शिखर धवन नहीं बल्कि उनका ओपनिंग बैटिंग पार्टनर कोई और होगा।
रोहित ने विराट कोहली, शुभमन गिल के साथ वनडे मैचों में बेशक असंख्य यादगार साझेदारियां निभाई हों, लेकिन जब भारतीय कप्तान से उनके पसंदीदा बल्लेबाजी साथी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोहली और गिल को नजरअंदाज कर दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि उनके पसंदीदा बैटिंग पार्टनर शिखर धवन हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में से एक हैं।
दोनों ने 117 बार एक साथ बल्लेबाजी की है और 5193 रन बनाए हैं। कोहली और रोहित ने वनडे मैचों में 86 बार बल्लेबाजी की है और 5008 रन जोड़े हैं, हालांकि, मैदान के अंदर और बाहर उनकी दोस्ती और मस्ती के कारण रोहित ने धवन को चुना। रोहित ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “शिखर धवन और मेरी मैदान के अंदर और बाहर बहुत गहरी दोस्ती थी। हमने इतने वर्षों तक एक साथ खेला है और ये एक ऐसी साझेदारी है जिसका हिस्सा बनकर मैंने आनंद लिया। उनके पास बहुत ही संक्रामक ऊर्जा है और उनके आस-पास रहना बहुत मजेदार है। हमने भारत के लिए एक सलामी जोड़ी के रूप में जो रिकॉर्ड बनाए हैं वो शानदार है।"
Rohit Sharma reveals his favourite batting partner!#India #TeamIndia #Cricket #ShikharDhawan pic.twitter.com/t9vmZIPKbI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 24, 2023