रोहित शर्मा ने ICC ODI Rankings में मचाया धमाल, कोहली और कुलदीप की भी हुई बल्ले-बल्ले (Image Source: Google)
ICC ODI Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मिली जीत के आईसीसी वनडे रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है।
बता दें कि भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। जिसमें कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया।
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं फाइनल में 76 रन की विजयी पारी खेलने वाले रोहित शर्मा दो स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं, उन्होंने चैंपयंस ट्रॉफी की 5 पारियों में 218 रन बनाए थे।