Advertisement

लखनऊ को हराने के बाद रोहित शर्मा बोले- 'लोगों को हमसे उम्मीद नहीं थी लेकिन हमने कर दिखाया'

लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले में हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 25, 2023 • 09:38 AM
लखनऊ को हराने के बाद रोहित शर्मा बोले- 'लोगों को हमसे उम्मीद नहीं थी लेकिन हमने कर दिखाया'
लखनऊ को हराने के बाद रोहित शर्मा बोले- 'लोगों को हमसे उम्मीद नहीं थी लेकिन हमने कर दिखाया' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराकर दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया जहां अब मुंबई का मुकाबला 26 मई को गुजरात टाइटंस से होगा और इन दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने स्कोरबोर्ड पर 182 रन लगाए लेकिन जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

लखनऊ के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखे और उन्होंने युवा आकाश मधवाल समेत अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने मैच के बाद कहा, 'वर्षों से हमने यही किया है। लोग हमसे वो करने की उम्मीद नहीं कर रहे थे जो हमने किया है, लेकिन हम इसमें कामयाब रहे। वो (आकाश) पिछले साल एक सहायक गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा था और एक बार जब जोफ्रा आर्चर यहां से चला गया तो मुझे पता था कि उसके पास हमारे लिए काम करने का कौशल और चरित्र है।'

Trending


आगे बोलते हुए हिटमैन ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में हमने कई लोगों को मुंबई इंडियंस से आते और भारत के लिए खेलते देखा है। उन्हें (युवाओं को) विशेष महसूस कराना महत्वपूर्ण है और उन्हें टीम का हिस्सा महसूस कराना और मैदान के बीच में सहज बनाना मेरा काम है। वो अपनी भूमिकाओं को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें टीम के लिए क्या करना है और आप यही चाहते हैं। एक टीम के तौर पर हमने इसका (क्षेत्ररक्षण) लुत्फ उठाया। मैदान पर सभी का योगदान देखकर अच्छा लगा। चेन्नई आकर, हम जानते थे कि पूरी टीम को पार्टी में आने की जरूरत है। वानखेड़े में आपको एक या दो शानदार प्रदर्शन की जरूरत होती है, लेकिन यहां मामला अलग है।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

अगर लखनऊ की चेज पर गौर करें तो लखनऊ की टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी लेकिन कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपना विकेट फेंककर बड़ी गलती कर दी और यहीं से मुंबई की टीम ने मैच में ऐसी वापसी की जिसे हर कोई बस देखता ही रह गया। लखनऊ की पूरी टीम 16.3 ओवर में 101 के स्कोर पर सिमट गई। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। उन्होंने 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 13 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन का योगदान दिया।


Cricket Scorecard

Advertisement