Advertisement

पंजाब को हराने के बाद रोहित शर्मा हुए खुश, बोले- 'सीजन शुरू होने से पहले हमने बात की थी...'

आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कई मुद्दों पर बात की।

Advertisement
Cricket Image for पंजाब को हराने के बाद रोहित शर्मा हुए खुश, बोले- 'सीजन शुरू होने से पहले हमने बात
Cricket Image for पंजाब को हराने के बाद रोहित शर्मा हुए खुश, बोले- 'सीजन शुरू होने से पहले हमने बात (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 04, 2023 • 10:03 AM

आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई के भी 10 अंक हो गए हैं और वो भी प्लेऑफ की रेस में जिंदा हो उठे हैं। इस जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखे और उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 04, 2023 • 10:03 AM

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'जब हमने टी20 प्रारूप की शुरुआत की थी तो 150 विजयी स्कोर था। एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी बहुत बड़ा अंतर डालता है। इस सीजन में औसत स्कोर लगभग 180 है, मैं चेक कर रहा था। स्काई कुछ ओवरों से ऐसा कर रहा है। विकेट के पीछे खेलना उसकी ताकत है। उन्होंने इसका बखूबी इस्तेमाल किया। किशन और स्काई ने शानदार बल्लेबाजी की। सीज़न की शुरुआत से पहले, हमारे बीच बातचीत हुई कि हम अपना क्रिकेट कैसे खेलना चाहते हैं।'

Trending

आगे बोलते हुए हिटमैन ने कहा, 'हमें नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। हम मैदान में जाना चाहते हैं और बस खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं। आप इधर-उधर के मैच हारेंगे लेकिन हम इस खाके से चिपके रहना चाहते हैं। किशन शक्तिशाली खिलाड़ी है। वो इस तरह के शॉट्स का अभ्यास करता है। वो पिछले कुछ हफ्तों से वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है। मैं एक चिंताजनक कारक नहीं कहूंगा। लेकिन हमें ये सोचने की जरूरत है कि आखिरी ओवरों में कैसी गेंदबाजी करेंं। तीन से चार मैचों में हमने 200 से ज्यादा रन लुटाए हैं। जब दबाव होता है तो आपको वही करना होता है जो आपके लिए सबसे अच्छा हो।'

Also Read: IPL T20 Points Table

मुंबई की इस जीत से उनके लिए कई सारे पॉजीटिव्स निकलकर सामने आए हैं और अब ये मुंबई की टीम जिस तरह से खेल रही है वो बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी है। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरुन ग्रीन, टिम डेविड और तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में मुंबई के फैंस चाहेंगे कि आने वाले मैचों में रोहित भी लय में लौट आएं।

Advertisement

Advertisement