भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए मेजबान टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने की पहले से भी ज्यादा जिम्मेदारी होगी। यही वजह है आज हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़ों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ गरजता है हिटमैन का बल्ला
रोहित शर्मा इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलना खूब पसंद करते हैं। हिटमैन ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने लगभग 50 की शानदार औसत से 747 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि हिटमैन के बैट से इस दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। इतना ही नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 161 रन रहा है।