Advertisement
Advertisement
Advertisement

Roshon Primus ने मोहम्मद आमिर को मारा मॉन्स्टर छक्का, फटी रह गई पाकिस्तानी गेंदबाज की आंखें; देखें VIDEO

कैरेबियाई ऑलराउंडर रोशन प्राइस ने CPL 2023 के पहले मुकाबले में मोहम्मद आमिर को एक मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 17, 2023 • 10:53 AM
Roshon Primus ने मोहम्मद आमिर को मारा मॉन्स्टर छक्का, फटी रह गई पाकिस्तानी गेंदबाज की आंखें; देखें
Roshon Primus ने मोहम्मद आमिर को मारा मॉन्स्टर छक्का, फटी रह गई पाकिस्तानी गेंदबाज की आंखें; देखें (Image Source: Google)
Advertisement

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते बुधवार (16 अगस्त) को जमैका तैलवाह (Jamaica Tallawahs) और सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings) के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे जमैका की टीम ने 11 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान जमैका के लिए ब्रैंडन किंग (81) और सेंट लूसिया किंग्स के लिए रॉस्टन चेस (53) ने तूफानी अर्धशतक जड़े, लेकिन इसके बावजूद सुर्खियां 28 वर्षीय ऑलराउंडर रोशन प्राइमस (Roshon Primus) बटोर रहे हैं।

दरअसल, रोशन प्राइस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते फैंस का दिल जीता। इसी बीच प्राइमस ने पाकिस्तान के गन गेंदबाज मोहम्मद आमिर को एक ऐसा मॉन्स्टर छक्का लगाया जिसे देखकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि गेंदबाज मोहम्मद आमिर की भी आंखें फटी की फटी रह गई।

Trending


कैरेबियाई खिलाड़ी के बैट से यह शॉट सेंट लूसिया किंग्स की इनिंग के 16वें ओवर में निकला। मोहम्मद आमिर ने प्राइमस को एक स्लोअर गेंद डिलीवर की थी और यही वह गलती कर बैठे। कैरेबियाई बल्लेबाज ने आमिर की गेंद को अपने रेंज में पाया और बेहद सी तेजी से बल्ला घुमाकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को 96 मीटर की दूरी पर पहुंच दिया।

ये भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी या मिचेल स्टार्क; कौन है सबसे ज्यादा घातक गेंदबाज? सुन लीजिए हिटमैन का जवाब

जब प्राइमस के बैट से यह शॉट निकला तब कमेंटेटर्स समेत गेंदबाज भी कैरेबियाई खिलाड़ी की ताकत को देखकर हैरान रह गए। प्राइमस ने मैच में 20 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वह रन आउट हो गए और उनकी टीम यह मैच 11 रनों से गंवा बैठी। 


Cricket Scorecard

Advertisement