Advertisement
Advertisement
Advertisement

CSK के खिलाफ मैच से पहले डिविलियर्स का बयान, कहा-'अगर हमें चैन्नई से आगे निकलना है तो...'

IPL 2020: चैन्नई सुपर किंग्स से मैच के पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि, 'हमनें इस टूर्नामेंट में 5 मैच में से 3 में जीत हासिल करते हुए बेहतर शुरुआत की

Advertisement
AB de Villiers
AB de Villiers (AB de Villiers)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 10, 2020 • 11:13 AM

IPL 2020: चैन्नई सुपर किंग्स से मैच के पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि, 'हमनें इस टूर्नामेंट में 5 मैच में से 3 में जीत हासिल करते हुए बेहतर शुरुआत की है। लेकिन हमें इस बात का अच्छे से पता है कि हम इससे भी बेहतर कर सकते हैं। हमें गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सीएसके काफी मजबूत टीम है जो कि सुपरस्टार्स खिलाड़ियों से भरी हुई है। लेकिन हम इस मैच को एक मौके के रूप में देख रहे हैं ताकि हम अपनी छाप छोड़ सकें।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 10, 2020 • 11:13 AM

डिविलियर्स ने आगे कहा, 'अगर हम एक साथ मिलकर टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो मुझे पूरा भरोसा है कि हम आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कई बार हमारी बल्लेबाजी नहीं चली। कभी हमारी गेंदबाजी नहीं चली। कई बार, हमने खराब प्रदर्शन किया है और बहुत सारे कैच छोड़े। लेकिन अगर हमें CSK से आगे निकलना है, और इस टूर्नामेंट में बेहतर करना है तो हमें सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।'

Trending

डिविलियर्स ने कहा, 'UAE में ओस एक महत्वपूर्ण कारक है। कुछ मैचों में, दूसरी पारी में ओस आ जाती है जिससे गेंद बहुत गीली और फिसलन भरी हो जाती है। गेंदबाज अपनी लेंथ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए जिसकी वजह से बहुत सारे फुल टॉस गेंद गिरे। फील्डर्स सीधे कैच को छोड़ते हुए दिखे। मैं आपसे कहता हूं कि यह इतना आसान नहीं है जितना यह टीवी पर दिखता है। कभी-कभी गेंद पकड़ते हुए ऐसा महसूस होता है कि हम साबुन की टिकिया को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।'

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को सीएसके के साथ है। जहां 5 मैचों में 3 जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पांचवें स्थान पर है वहीं सीएसके की टीम 6 मैच में 2 जीत के साथ 6वें स्थान पर है।

Advertisement

Advertisement