Hetmyer and Gurkeerat (Twitter)
4 मई,(CRICKETNMORE)। शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह मान की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बैंगलोर ने हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। अब हैदराबाद का अंतिम 4 में जाना कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के परिणाम पर निर्भर रहेगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज पार्थिव पटेल (0), विराट कोहली (16) औऱ एबी डी विलियर्स (1) 20 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत मान सिंह की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी।