Advertisement

RR vs RCB, IPL 2024: जीत की तलाश में है RCB, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किये जा सकते हैं।

Advertisement
RR vs RCB, IPL 2024: जीत की तलाश में है RCB, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
RR vs RCB, IPL 2024: जीत की तलाश में है RCB, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव (Royal Challengers Bengaluru Probable Playing XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 06, 2024 • 12:16 PM

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की शुरुआत बेहद खराब रही है। वो सीजन में अब तक अपने चार मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब आरसीबी जीत की तलाश में है और जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किये जा सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 06, 2024 • 12:16 PM

विल जैक्स को मिल सकता है मौका

Trending

विल जैक्स एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और पहली ही गेंद से छक्के-चौके लगा सकते हैं। मौजूदा सीजन में आरसीबी की बैटिंग थोड़ी कमजोर नज़र आई है, ऐसे में ये इंग्लिश बल्लेबाज़ टीम को संभाल सकता है। विल जैक्स आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कैमरून ग्रीन को रिप्लेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ये भी जान लीजिए कि कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। वो 4 मैचों में सिर्फ 63 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 ही विकेट चटकाए हैं। दूसरी तरफ विल जैक्स कैमरून ग्रीन के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। विल जैक्स बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही आरसीबी के लिए कारगार साबित हो सकते हैं।

अनुज रावत और मयंक डागर भी हो सकते हैं बाहर

गौरतलब है कि आरसीबी के विकेटकीपर बैटर अनुज रावत को भी लगातार मौके मिले हैं, लेकिन वो कुछ खास प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। अनुज की जगह अब टीम में महिपाल लोमरोर को जगह मिल सकती है। वहीं आरसीबी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को सौंप सकती है।

मयंक डागर ने भी टीम के लिए अहम योगदान नहीं किया है। वो 4 मैचों में सिर्फ एक विकेट ही चटका पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह विजय कुमार वैशाख या आकाश दीप को टीम में जगह मिल सकती है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करती है या नहीं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, आकाश दीप, यश दयाल, विजय कुमार वैशाल (इंपैक्ट प्लेयर)।

Advertisement

Advertisement