IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की शुरुआत बेहद खराब रही है। वो सीजन में अब तक अपने चार मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब आरसीबी जीत की तलाश में है और जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किये जा सकते हैं।
विल जैक्स को मिल सकता है मौका
विल जैक्स एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और पहली ही गेंद से छक्के-चौके लगा सकते हैं। मौजूदा सीजन में आरसीबी की बैटिंग थोड़ी कमजोर नज़र आई है, ऐसे में ये इंग्लिश बल्लेबाज़ टीम को संभाल सकता है। विल जैक्स आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कैमरून ग्रीन को रिप्लेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।