Advertisement
Advertisement
Advertisement

'धोनी सर ने मुझे रन आउट किया, इस बात का मुझे बहुत गर्व है' RR के बल्लेबाज ने अपने बयान से जीता दिल

आईपीएल 2023 के 37वें मैच में एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को रनआउट किया था जिसके बाद अब जुरेल का रिएक्शन सामने आया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 29, 2023 • 13:02 PM
Cricket Image for 'धोनी सर ने मुझे रन आउट किया, इस बात का मुझे बहुत गर्व है' RR के बल्लेबाज ने अपने
Cricket Image for 'धोनी सर ने मुझे रन आउट किया, इस बात का मुझे बहुत गर्व है' RR के बल्लेबाज ने अपने (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 202/5 का स्कोर पोस्ट किया और सीएसके को 170/6 पर ही रोक दिया। मैच हारने के बाद धोनी ने भी माना कि राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर थोड़े ज्यादा रन लगा दिए थे और राजस्थान को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में युवा ध्रुव जुरेल (15 गेंदों पर 34 रन) और देवदत्त पडिक्कल (13 गेंदों पर 27 *) ने अहम भूमिका निभाई थी।

इस मैच में 34 रन बनाने वाले जुरेल राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में रन आउट हो गए थे और उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि एमएस धोनी ने डायरेक्ट हिट के साथ रनआउट किया था। धोनी के इस थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हालांकि, अब ध्रुव जुरेल ने माही के हाथों आउट होने पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। जुरेल ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि उन्हें धोनी ने आउट किया।

Trending


राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपने आधिकारिक YouTube अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जुरेल ने कहा, “जब मैं 20 साल बाद स्कोरकार्ड पर नज़र डालूंगा और जब देखूंगा कि धोनी सर ने मुझे रन आउट किया, तो मुझे बहुत गर्व महसूस होगा। मेरा नाम ऊपर होगा और उसके आगे धोनी सर का नाम होगा। ये मेरे लिए काफी है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

जुरेल का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और अगर जुरेल के इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान के लिए उन्होंने आखिरी ओवरों में जबरदस्त पावर-हिटिंग दिखाई है। जुरेल ने अब तक सात मैचों में 130 रन बनाए हैं जिसमें से तीन पारियों में तो वो नाबाद रहे हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.97 का रहा है। इतना ही नहीं इन 130 में से 88 रन तो बाउंड्री से ही आए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement